बस्तर। यूंतो बस्तर अपनी अलौकिक नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है, और इन दिनों ठंड के इस मौसम में बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर चार चांद लगाए हुए है। घूमने और पर्यटन की दृष्टि से यह मौसम बेहतरीन माना जाता है और इस वर्ष का आज अंतिम दिन है। वीकेंड का समय है छुट्टियां चल रही है, इसलिए परिवार सहित स्थानीय सहित बाहर के पर्यटकों की लगातार आवाजाही टूरिस्ट स्पॉट्स में बनी हुई है। चित्रकोट ,तीरथगढ़, कुटुमसर ,दंतेवाड़ा, नारायणपाल, बारसूर धुर्वाडेरा सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स में लगातार पर्यटक आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल उड़ीसा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना आंध्र प्रदेश सहित सभी जगह से पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और यहां पहुंचकर यहां की खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं
पर्यटकों ने कहा कि हम वीकेंड पर यहां पहुंचे हैं और नए साल का स्वागत सेलिब्रेशन यहां की खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण में मनाएंगे, कुछ पर्यटकों ने नौकायन एवं वाहन पार्किंग सहित असुविधाओं की ओर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और कहा कि इस पर प्रशासन ध्यान दें तो और भी पर्यटक बड़ी संख्या में इसका आनंद ले सकेंगे।