Daily Horoscope 01 January 2024 : आज के राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2024 का पहला दिन सोमवार

Daily Horoscope : आज से साल 2024 की शुरुआत होने जा रही है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries Horoscope)

अपनी बोलचाल की शैली से कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने काम बिगड़ सकते हैं. अपनी सोच को बदलें न कि दूसरो को बदलने की कोशिश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट आरधना सहायक होगी.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव हैं. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहें और मस्त रहें. व्यर्थ चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थ से जुड़े लोगों के लिए समय अति श्रेष्ट है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें. पारिवारिकजनों से भेंट होगी. अनायास खर्चे हो सकते हैं. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

तुला राशि (Libra Horoscope)

लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय मेहनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसान आप को ही होगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. आप जो सोचते हैं, उसको कितना पूरा करते हैं. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

क्या करें और क्या न करें आप ऐसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. शांति से फैसले लें. जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बन सकता है. अपनी सोच को बदलें, लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

आप दूसरों के लिए गलत न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव हैं. समय कम है और काम में ज्यादा मन लगाएं. अपने कार्यों में लग जाएं, आपको सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

जो करना चाहिए, वो करें. फालतू समय बर्बाद न करें. दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे. शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोत में वृद्दि संभव है. पुराने निवेश से लाभ होगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

कार्य की अधिकता के कारण जरूरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

आज का उपाय

यदि दर्पण को आप अपने तिजोरी के सम्मुख रखते हैं तो ये आपके धन सम्पदा में दिन दोगुनी और रात चौगुनी वृद्धि का कारक बनेगा.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.