रायपुर :उप मुख्यमंत्री अरूण साव आज करेंगे जनदर्शन, बिलासपुर स्थित अपने शासकीय आवास में करेंगे जनदर्शन, आज बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल, तिलक नगर में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण हेतु निमंत्रण कार्यक्रम में होंगे शामिल 10 बजे बिलासपुर से रतनपुर के लिए होंगे रवाना, रतनपुर में मां महामाया मंदिर, श्री सिद्धिविनायक मंदिर और भैरव बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे डिप्टी सीएम11.30 बजे रतनपुर से खूंटाखाट जाएंगे डिप्टी सीएम अरुण साव 1 बजे खूंटाखाट से कोटा के लिए रवाना होंगे 3.30 बजे कोटा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे शाम 4 से छह बजे तक बिलासपुर में अपने शासकीय निवास कार्यालय में जनदर्शन करेंगे
2024-01-01