नाबालिगों ने तांत्रिक के कहने पर की थी दोस्त की हत्या…जाने की है पूरा मामला

बिलासपुर। आधुनिकता के इस दौर में भी ग्रामीण इलाकों के लोग अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहे हैं। झाड़फूंक के चक्कर में आकर हत्या जैसी संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं। तांत्रिक के कहने पर नाबालिगों ने फांसी की रस्सी से गला घोंटकर अपने दोस्त की हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के लिए लाश को खेत में गाड़ दिया गया। तांत्रिक ने कहा था कि फांसी की रस्सी रखकर जुआ खेलोगे तो नहीं हारोगे। इसलिए नाबालिग दोस्तों ने हत्या को अंजाम दिया। 3 साल से लापता विकास का कंकाल मिलने के बाद ये खुलासा हुआ।

विकास की हत्या के बाद जब आरोपी पकड़े नहीं गए तो उनका हौसला बढ़ गया। आरोपियों ने रुपयों की लालच में फिर एक दोस्त की हत्या कर दी। इस केस में आरोपियों को 2 साल पहले पकड़ा गया था। मस्तूरी पुलिस ने दो दिन पहले ही लापता युवक का कंकाल बरामद किया था। मल्हार निवासी विकास कुमार कैवर्त्य (19) साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं बेटे का पता नहीं चलने पर परिजन थाने के चक्कर काटते रहे। इसे देखते हुए पुलिस ने फिर नए सिरे से जांच शुरू की थी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.