विधायक गोमती साय को हाईकोर्ट का नोटिस, कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग में गड़बड़ी का लगाया था आरोप

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने निर्वाचन में गड़बड़ी के मामले में पत्थलगांव विधानसभा विधायक गोमती साय को नोटिस भेजा है। इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामपुकार सिंह की याचिका पर उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई है।

दायर याचिका में काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। जिस पर आज अदालत ने गोमती साय के साथ 6 अन्य प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी किया गया है। अब इस मामले में 28 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है।

बता दें कि गोमती साय ने भाजपा की टिकट पर पत्थलगांव सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्होंने महज 255 वोटों से जीत दर्ज की थी। 2018 में इस सीट से शिवशंकर पैकरा लड़े थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.