महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, कैसे करें आवेदल, यहां जानें डिटेल

मध्य प्रदेश। प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग हर जिले में किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का गठन कर रही है। जिसके लिए विभाग ने किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के लिए 194 पदों पर वैकेंसी जारी की है। यह भर्ती संविदा आधार पर निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदक 10 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक एमपी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारिक वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

किशोर न्याय बोर्ड- 60 पद
बाल कल्याण समिति- 134 पद

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 35 साल और अधिकतम आयु 65 साल होनी चाहिए। बता दें कि आवेदक की आयु सीमा की गणना 19 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पद के लिए योग्यता

आवेदक के पास शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्यवसायरत होना चाहिए।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए योग्यता

आवेदक के पास बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या कानून या सामजिक कार्य या समाज कार्य या समाज शास्त्र या मानव स्वास्थ्य या शिक्षा या मानव विकास या विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री होनस चाहिए। इसके अलावा बच्चो से संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा या कल्याण गतिविधियों में 7 साल से सक्रीय रूप में शामिल हो और मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र या सामजिक कार्य या समाजशास्त्र या मानव स्वास्थ्य या शिक्षा या मानव विकास या विकलांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री के साथ व्यवसायरत होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.