युवक का अपहरण..कपड़े उतारकर पीटा, 50 हजार नहीं देने पर गला काटने की धमकी

रायपुर। रायपुर में एक युवक के अपहरण का वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश उसके कपड़े उतारकर मारपीट करता नजर आ रहा है। बदमाश युवक को धमकाते हुए बोल रहा है कि 50 हजार चाहिए, वरना तेरा गला काट दूंगा। पीड़ित युवक बिना कपड़ों के बिस्तर पर बैठा नजर आ रहा है। मामला आमानाका थाना इलाके का बताया जा रहा है।

फिलहाल वीडियो में दिख रहे पीड़ित युवक की पहचान सामने नहीं आई है। वीडियो में दिख रहा कि वो किस कदर डरा हुआ है। उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं और वह एक अंधेरे कमरे में बिस्तर पर बैठा दिख रहा है। सामने खड़ा बदमाश उसे लगातार धमका रहा है।

वीडियो में बदमाश, युवक से कह रहा है कि मुझे 50 हजार रुपए चाहिए, वरना गला काट दूंगा। इसके बाद फोन पर पैसे मंगाने को कहता है। साथ ही उसे धमकाते हुए कहता है कि अगर उसने किसी को इस जगह की लोकेशन बताई तो वह उसे मार डालेगा। फिर बदमाश उसे किसी भी तरह की होशियारी न करने की चेतावनी देता है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.