रायपुर:- अब छुट्टी के दिन भी ट्रेजरी खुले रहेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक 28 मार्च तक ट्रेजरी में लगाये जाने वाले देयकों पारित करने और शासकीय जमा संबंधी वित्तीय कार्यों के निष्पदान के लिए कोषालय और उप कोषालय 31 मार्च यानि रविवार को भी खुले रहेंगे।
2024-03-19