राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई..चेकिंग के दौरान कार से 28 लाख रुपए जब्त..

राजनांदगांव। एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने 28 लाख रुपए जब्त किए हैं। बता दें कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस सजग है। इसलिए जगह-जगह पर वाहनों की चेंकिग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुराना गंज चौक में चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सी.जी. 14 सी 0850 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टीम ने कार से 28 लाख रुपए जब्त किए। कार में बैठे व्यक्ति दीपक कुमार निवासी पेण्ड्री से पैसों से संबंधित कागजात दिखाने की बात टीम द्धारा की गई, लेकिन वैध कागजात उसके पास न होने के कारण पुलिस ने नगदी रकम को बरामद कर लिया। और धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी। बहरहाल पुलिस द्धारा आगे की कार्यवाही जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, संजय बरेठ सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक संदीप चैहान, रंजीत चैरसिया, भुनेश्वर जायसी, किशन चंद्रा एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.