परिजनों का हंगामा : शादी में ड्राइ आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के चमारराय टोला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक 3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खा लेने से मौत हो गई है। इस हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। घटना की सूचना मिलने पर लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले हंगामे को शांत कराया और फिर अपनी जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के ग्राम चमरराय टोला में एक शादी समारोह था, इसमें गांव का एक बच्चा अपनी मां के साथ पहुंचा हुआ था। खेल-खेल में उसकी नजर ड्राई आइस पर पड़ी और जिसे उसने खा लिया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जब बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिजन गुस्से में हंगाम करना शुरू करते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इस मामले को लेकर डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *