एक जून से नए ट्रैफिक नियम होंगे लागू…गलती पर लगेगा अधिक जुर्माना

भोपाल। सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से नए नियम जारी किए जाएंगे। इसमें एक जून 2024 से नए नियमों को लागू किया जाएगा।

गाड़ी तेज गति से लेकर कम उम्र में चलाते समय ड्रायविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो 21 हजार रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्रायविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। यहां बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है। वहीं 18 साल की उम्र पूरी होने पर 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल को चलाने के लिए ड्रायविंग लाइसेंस लिखा जा सकता है। इसके बाद 18 साल के होने पर आप उस लाइसेंस को अपडेट करा सकते हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.