रवि अग्रवाल सीबीडीटी के नए चैयरमेन नियुक्त ,नितिन गुप्ता की लेंगे जगह

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के राजस्व अधिकारी रवि अग्रवाल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वे नितिन गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून तक है।

अग्रवाल अभी बोर्ड में सदस्य (प्रबंधन) के पद पर कार्यरत हैं। इनकी सेवानिवृत्ति इसी वर्ष सितंबर में होनी है, लेकिन वे अगले वर्ष 30 जून तक अपने पद पर बने रहेंगे। सीबीडीटी आयकर विभाग की सर्वोच्च नीति निर्माता है। सीबीडीटी में एक चेयरमैन के अलावा छह सदस्य हो सकते हैं। बोर्ड में अन्य सेवारत सदस्य प्रज्ञा सहाय सक्सेना, एचबीएस गिल, प्रवीण कुमार, संजय कुमार और संजय कुमार वर्मा हैं।

नितिन गुप्ता को मिला था नौ महीने का सेवा विस्तार
नितिन गुप्ता को जून 2022 में सीबीडीटी के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल सितंबर में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उन्हें जून तक नौ महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.