छत्तीसगढ़ डिप्‍टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान

रायपुर। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, संसाधन संपन्न राज्य में नक्सलवाद समस्या का समाधान तीन साल के भीतर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संकल्प है। कि, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त करना है। इस संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ की सरकार आगे बढ़ रही है। वहीं नई दिल्ली पहुंचे विजय शर्मा ने यहां समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रश्न पर कहा कि, पूरे देश में यूसीसी लागू होना चाहिए। इसके साथ छत्तीसगढ़ में भी समान नागरिक संहिता लागू हो सकेगी। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार नक्सलियों के साथ बातचीत की पक्षधर है और उनका लक्ष्य उन्हें मुख्यधारा में लाना है। विश्वास है कि, नक्सलवाद का मुद्दा तीन साल में हल हो जाएगा। आप तीन साल में इंद्रावती के तट पर शांति से बैठ सकेंगे।

बीजापुर में IED ब्लास्ट में दो जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। शर्मा ने कहा कि, बंदूक के बल पर नक्सलवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। हम कई पहलुओं पर काम कर रहे हैं और व्यापक दृष्टिकोण अपना रहे हैं। हम नक्सलियों के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं। बातचीत होनी चाहिए। हम फोन पर या वीडियो कॉल के जरिए भी बात कर सकते हैं। मैंने फीडबैक के लिए गूगल फार्म भी जारी किया है। राज्य सरकार राज्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने वाली विदेशी शक्तियों को पूरी तरह से उन्मूलन कर देगी।

जन्म दिन नहीं मनाने का लिया फैसला

बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र में दो जवानों के शहीद होने पर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने 19 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी अपील की है कि, आज जब उनके भाई बलिदान हुए हैं तब उनका मन आहत व व्यथित है वे उनका जन्मदिन न मनाए और इस कठिन समय में बलिदान जवानों और उनके स्वजन के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *