जिला खनिज जांच दल ने गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 10 वाहन किए जब्त

जगदलपुर
कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल द्वारा जिले के दरभा एवं कोड़ेनार क्षेत्र में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण दौरान 10 हाईवा वाहनों को गौण खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि सभी 10 हाईवा वाहनों में चूना पत्थर का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शनिवार 19 जनवरी को की कार्रवाई में हाईवा क्रमांक सीजी 20 जे 1667, क्रमांक सीजी 20 जे 4777, क्रमांक सीजी 20 जे 6555, क्रमांक सीजी 17 केटी 2435, क्रमांक सीजी 18 एम 1451, क्रमांक सीजी 18 टी 0007, क्रमांक सीजी 08 एल 2251, क्रमांक सीजी 26 ई 5381, क्रमांक सीजी 17 केएल 8899 और क्रमांक सीजी 20 जे 6809 में चुना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बिना वैध अभिवहन पास के गौण खनिजों का परिवहन करते हुए पाये जाने पर इन सभी वाहनों को खनिजों के साथ जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिक विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही लिया गया है। उक्त कार्यवाही में खनिज जांच दल के श्री देवेन्द्र साहू, बालमुकुंद मिश्रा और खनिज विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.