अखिलेश के फ्री बिजली के वादे पर ऊर्जा मंत्री का तंज, बोले-जनता सब जानती है

 लखनऊ  

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि उनके कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर 300 यूनिट बिजली पाओ, नाम लिखाओ छूट न जाओ अभियान चलाएंगे। इसके लिए सपा आनलाइन फार्म भी भरवाएगी। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में अपने पूर्व घोषित चुनावी वादे के बाबत कहा जिनके पास बिल है या भविष्य में कनेक्शन लेना चाहते हैं, वह सब आधार कार्ड में दर्ज नाम लिखवाएं। जो तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त चाहते हैं, उन सबको यह फार्म भरना है। सपा कार्यकर्ता इस अभियान के तहत घर-घर पहुंचेंगे। इसमें चुनाव आचार संहिता व कोविड प्रोटोकाल का पालन होगा। सरकार बनने पर अच्छे मीटर लगवाएंगे। उधर, सपा मुखिया के इस अभियान पर सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जो अपने राज में महज़ चार वीआईपी जिलों को बिजली पहुंचाते थे वो क्या यूपी में फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं। जनता सब जानती है। किसी झांसे में नहीं आएगी।

ऊर्जा मंत्री ने सपा पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि 2017 से पहले गरीबों को ना आवास मिल पाते थे..ना बिजली मिलती थी..सपा सरकार को इसको लेकर पहले जवाब देना चाहिए कि आखिर ये पैसा कहां जाता था..? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बिजली के 1.41 करोड़ मुफ्त कनेक्शन दिये और गांव गांव में रोशनी पहुंचायी। उन्होने वार करते हुए कहा कि अखिलेश खुद पांच साल सत्ता में रहे आपने कितनी बिजली दी ये उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भली भांति जानती है।आपकी सरकार में भ्रष्टाचार होता था, कमीशन तय होता था और गांवों में अंधेरा रहता था। हमारी सरकार ने कोशिश की और हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम किया । यही कारण है कि आज गांवों में अठ्ठारह घंटे, तहसील में बीस घंटे और शहर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.