आवासीय विद्यालयों में 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 27 फरवरी को

भोपाल
 जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाना संभावित है। जिसमें आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु  http://www.tribal.mp.gov.in/mptaasc के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण प्रवेश परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है।

विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजातीय (बैगा, भारिया, सहरिया) गैर अनुसूचित घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता-पिता की संतान अथवा या भूमिदाता (जिन्होंने भवन निर्माण के लिए भूमिदान की हो) एवं ट्रांसजेंडर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.