भोपाल
रतलाम (Ratlam) जिले के सुराणा विवाद (surana controversy) में अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गई है। मैं खुद रतलाम प्रशासन से बात करूंगा। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुओं को अपने घर से कोई नहीं निकाल सकता है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज सुबह मीडिया के माध्यम से जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया। मैंने तत्काल SP और Collector से बातकर उन्हे सुराना गांव जाने के लिए कहा है। कलेक्टर SP सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुनी। एक बात तो तय है मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। शिवराज सिंह की सरकार है, किसी भी कीमत पर सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे। उस सोच को नेस्तनाबूद कर देंगे।
नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं है कि सुराणा को कैराना बना दे। फिलहाल सुराना में अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। SI सहित 10 लोगों को वहा पर नियुक्त कर दिया है। पीड़ित लोगों को जो परेशानी है, वहां कलेक्टर की देखरेख में एक कमेटी बनाई गई है।
ग्रामीणों ने दी थी गांव छोड़ने की चेतावनी
सुराना गांव के हिंदुओं ने मुस्लिमों की प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट जाकर गांव छोड़ने की चेतावनी दी थी। बुधवार सुबह कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। गांव में लगी चौपाल में हिंदुओं का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर दिखा। सभी ने एक स्वर में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से परेशानी बढ़ने की बात कही।
कलेक्टर ने सभी से चर्चा के बाद कहा कि गुंडा कोई भी हो, कितना भी मजबूत दिखाता हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सुराना के हिंदुओं ने कहा था कि प्रशासन मुस्लिमों से बचाए, वरना तीन दिन में गांव छोड़ देंगे।











