स्टील प्लांटों में हड़ताल का जल्द निकलेगा हल, पदाधिकारी ने उद्योग मंत्री से की बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरों के बाद सरकार और उद्योग के बीच उपजे विवाद का अब हल निकलता हुआ दिखाई दिख रहा है। प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्टील उद्योग के जनप्रतिनिधियों से बात की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अब जल्दी उद्योग फिर से शुरू हो जाएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मिनी स्टील उद्योग एसोसिएशन की पदाधिकारी ने बताया कि हमारी बात श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से हुई है। उन्होंने हमारी बात को सरकार तक पहुंचाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उद्योगों को फिर से शुरू कर दें, इससे मजदूर वर्ग व छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल का राजस्व प्रभावित हो रहा है।

संगठन ने आगे कहा कि हम अभी भी मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम से लगातार चर्चा कर रहे हैं। ताकि इस समस्या का हल निकाला जा सके। हालांकि इसमें अभी भी कुछ समय लगने की उम्मीद है। स्टील उद्योग एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि, मिनी प्लांट भारी नुकसान से गुजर रहे हैं बैंकों के कर्ज मजदूरों का व्यय आदि बढ़ते जा रहे हैं।

पदाधिकारी ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, हम इसे जारी रखेंगे। संस्था की पदाधिकारी सरकार से बातचीत के लिए प्रयासरत है। हमारी मांग व भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए जल्द ही एक या दो दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी से बात कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.