पीलिया से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत, बीमारी के बाद परिजन करवाते रहे झाड़ फूंक

रायपुर। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरमजयगढ़ में पीलिया से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत हो गई है। दोनों ग्राम ढोढा गांव के निवासी थे।

जानकारी के मुताबिक धर्मजयगढ़ क्षेत्र के संरक्षित जनजाति परिवार की दो सगी बहनें अंजनी नाग और उसकी बड़ी बहन संजना नाग पिछले दिनों बुखार से पीड़ित थी। उन्होंने अचानक स्कूल भी जाना बंद कर दिया था। जिसके बाद परिजनों ने झाड़ फूंक करवाया। हालांकि इससे भी लड़कियों की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें जयपुर के पत्थर गांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में चिंता की लहर दौड़ गई। मामले की जानकारी होने के बाद बीएमओ टीम के साथ पता लगा पहुंचे और परिजनों का बयान दर्ज किया बता दें कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए पत्थर गांव तथा धर्म जयगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया है, साथ ही जगह-जगह उनके कैंप भी लगाए गए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *