मुख्यमंत्री चौहान ने नई दिल्ली में एनडीएमसी पार्क में लगाया नींबू का पौधा

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रातः एनडीएमसी पार्क में पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने नींबू का पौधा लगाया और श्रमदान भी किया। उल्लेखनीय है कि गत नर्मदा जयंती से मुख्यमंत्री चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल से बाहर प्रवास पर रहने के दौरान भी पौधा-रोपण करते हैं।

नींबू का महत्व

नींबू विटामिन सी से भरपूर, स्फूर्तिदायक और रोग निवारक फल है। नींबू विटामिन सी का एक बहुत बड़ा और अच्छा स्त्रोत है, जो रक्त में सफेद रक्त कोशिकाओं एवं एंटीबॉडी के उत्पादन में मदद करता है और संक्रमण को रोकने के साथ प्रतिरक्षा का निर्माण करता है। सर्दी से बचाव के लिए नींबू का रस फायदेमंद होता है। भारत एक प्रमुख नींबू उत्पादक देश है। भारत में विश्व के कुल नींबू उत्पादन का छठवां हिस्सा पैदा होता है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.