दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार: बल्लेबाजों ने डुबोई टीम की लुटिया: कप्तान केएल राहुल

 नई दिल्ली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में बाजी मेजबान टीम के हाथ लगी। साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। कप्तान के तौर पर केएल राहुल का ये पहला वनडे मुकाबला था, लेकिन हार के साथ ही उनकी कप्तानी की शुरुआत हुई। राहुल खुद बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और वह 17 गेंदों पर केवल 12 रन ही बना सके। उनके अलावा शिखर धवन और पूर्व कप्तान विराट कोहली तथा शार्दुल ठाकुर को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने काफी निराश किया।

राहुल ने बताया कहां हुई चूक

हार के बाद कप्तान राहुल ने बताया कि टीम इंडिया से कहां चूक हो गई। उन्होंने माना कि पहले कुछ ओवर्स में विकेट निकालने के बावजूद टीम से चूक हो गई। राहुल ने कहा, 'बदकिस्तमी से हम बीच में अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर सके। हमारे पास सीखने के लिए काफी कुछ है। हमने काफी अच्छी शुरुआत हम बीच-बीच में विकेट नहीं निकाल सके। मैंने 20वें ओवर के बाद बल्लेबाजी नहीं की इसलिए ये नहीं बता सकता कि पिच में कैसे बदलाव आया, लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन ने कहा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी तब, जब आप यहां सेट हो जाते हैं।'

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.