‘सैनिक बनने के लिए तैयार हूं..’, बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की एंट्री, टीज़र देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, ये है रिलीज़ डेट

मुंबई। जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ ने देश भर में धूम मचा दी थी। लोगों ने इसे खूब पसंद  किया था। इस फिल्म का अब दूसरा पार्ट बन रहा है। हाल ही में बॉर्डर 2 की घोषणा की गई। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन की भी धमाकेदार एंट्री हुई और अब इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो गई है। बॉर्डर 2 का एक और शानदार टीजर रिलीज हुआ, जिसमें दिलजीत दोसांझ की आवाज सुनाई दे रही है।

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, ”पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम ! इतनी दमदार टीम के साथ खड़े होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और सैनिक बनने के लिए तैयार हूं।”

जो टीजर दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया है, उसमें सबसे पहले सोनू निगम की आवाज़ में ‘संदेशे आते हैं’ गाने के बोल सुनाई देते हैं। वहीं उसके बाद दिलजीत दोसांझ की आवाज में डायलॉग सुनाई पड़ता है। जिसमें वो कहते हैं, ”इस देश की तरफ उठने वाली हर नज़र झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं।”

वहीं टीजर में इंग्लिश में लिखकर आता है, बहादुरों में सबसे बहादुर, सबसे बड़ी वॉर के लिए साथ आ रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

बॉर्डर 2 बड़े पर्दे पर 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज के भूषण कुमार और जेपी फिल्म्स के साथ जेपी दत्ता मिलकर कर रहे हैं। जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता भी फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

वरुण धवन भी हैं फिल्म में

इससे पहले एक्टर वरुण धवन का भी टीजर रिलीज हुआ था। जिसमें उनकी आवाज में दमदार डायलॉग सुनाई देता है। वरुण धवन कहते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती हैं सब छोड़कर आता हूं।’

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.