नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। कोहरे के चलते देश के कई राज्यों में विजिबिलिटी बेहद कम है, जिसकी वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के पालम, पंजाब के अमृतसर, हरियाणा के करनाल और हिसार, यूपी के लखनऊ, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, बिहार के पटना और गया, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और असम के धुबरी में घना कोहरा रहा और विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई।
वहीं, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोहरे और धुंध की वजह से गुरुवार को करीब 13 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। सीपीआरओ के मुताबिक, जो ट्रेनें लेट चल रही हैं, उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख तौर पर शामिल हैं। इनमें गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे की देरी से चल रही है।