RPF ने खोज निकाला केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के गुम हुए जीजा

बिलासपुर। रेलवे पुलिस बल के जवानों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के गुम हुए जीजा राजेश कुमार साहू को खोज निकाला। ये काम RPF के जवानों ने कुछ ही घंटो में कर दिखाया। तोखन साहू के जीजा सही-सलामत हालत में अपने परिवार से मिलकर बेहद कनजर आये। तोखन साहू के परिवार ने रेलवे पुलिस बल का शुक्रिया ऐडा किया है। केंद्रीय मंत्री मंत्री के रिश्तेदार की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही जोनल स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

बता दें कि, दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस में राजेश कुमार साहू जोकि मंत्री तोखन साहू के जीजा हैं वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। गोंदिया स्टेशन पर किसी वजह से वे ट्रेन से उतर गए और इस बीच उनकी ट्रेन छूट गई। परिवार वालों ने जब देखा कि राजेश ट्रेन में नहीं हैं तो उन्होंने तत्काल केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को सूचना दी। मंत्री ने तुरंत रेल मंत्रालय को इस घटना की खबर दी। जिसके बाद पूरी आरपीएफ टीम सक्रिय हो गई। बिलासपुर, रायपुर और नागपुर डिवीजन की टीमों ने अपनी-अपनी ट्रेनों की तलाशी शुरू की।

जनरल कोच में बैठे थे तोखन साहू के जीजा

इसी बीच रायपुर डिवीजन की आरपीएफ स्काट टीम के उपनिरीक्षक एसडी घोष ने राजेश कुमार साहू को इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में पाया। पूछताछ के बाद रविवार उन्हें बिलासपुर लाया गया। वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने एक्स पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए मंत्री के रिश्तेदार की खोजबीन की सफलता को साझा किया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.