भोपाल
टेम और सुठालिया परियोजना के डूब प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 21 जनवरी को मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें 11 बजे डूब प्रभावित किसानों के साथ मुलाकात का समय दिया है। दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर कहा था कि यदि 20 जनवरी तक मुलाकात का समय देने को लेकर निर्णय नहीं लिया जाता है तो वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुलाकात का समय आरक्षित किए जाने की सूचना दी है।
महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए सत्ताधारी दल के नेता और विपक्ष के लिए अलग-अलग नियम होने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 15 जनवरी को उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोविड नियमों का हवाला देते हुए गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं दी गई। जबकि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान को अनुमति दी गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्व मुख्यमंत्री को अनुमति नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।