फिल्म गहराइयां का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर आ रही है। मूवी 'गहराइयां' का ट्रेलर रिश्तों की उलझनों को दर्शाती एक ऐसे लव ट्राएंगल है जिसमें प्यार भी है, रोमांस और लस्ट भी और इसी के साथ धोखा भी है। रिश्ते की कई अंदरूनी परतों को उजागर करती इस फिल्म की कहानी कई दिलों को छूने वाली है।

अमेज़न ऑरिजिनल मूवी 'गहराइयां' के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी साफ है, जिसमें कई रिश्ते से उलझते चले जा रहे हैं जो आगे चलकर तूफान लाने की तैयारी में है।

जौस्का फिल्म्स, वायकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रॉडक्शंस की फिल्म 'गहराइयां' एक ऐसा रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के ज़माने के रिश्ते की उलझनों को दिखाया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में रिलीज़ हो रही है।

फिल्म गहराइयां का ऑफिशल ट्रेलर

अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज अमेज़न ऑरिजिनल फिल्म, 'गहराइयां' का बेहद रोमांचक वह दिलचस्प ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतज़ार था। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए, दीपिका पादुकोण ने कहा, 'गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। मुझे इस तरह के मज़ेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सर एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है। हमने दर्शकों को एक ऐसे सर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है। उन्होंने फिल्म 'गहराइयां' के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी। इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं कि, अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।'

सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, 'मुझे तो ऐसा लग रहा है, मानो मैं अपने घर वापस आ गया हूं। एक ऐक्टर के रूप में, मैंने अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ अपने सफ़र की शुरुआत की थी। अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर गहराइयां का वर्ल्ड प्रीमियर होगा और इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे लगता है कि हम सभी में मेरे किरदार, ज़ाइन की थोड़ी-बहुत खूबियां मौजूद हैं। उसकी दिली तमन्ना, उसके अरमान, अपने सपनों को पूरा करने की लगन और मुश्किल चुनौतियों से जूझना और उसका सामना करना जैसी बातें कहीं-न-कहीं हम सभी की ज़िंदगी से जुड़ी हुई हैं। गहराइयां हम सभी के दिल के बेहद करीब है और मैं बेहद उत्साहित हूं कि फिल्म भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।'

अनन्या पांडे ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर खुशी जताते हुए कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह थी कि, मुझे गहराइयां के बेहतरीन कास्ट एवं क्रू के साथ काम करने का मौका मिला और मैं चाहती थी कि यह शूटिंग कभी खत्म नहीं हो। गहराइयां की कहानी में सच्चाई की झलक दिखाई देती है। इस फिल्म में इंसान के आपसी रिश्ते की उलझनों के साथ-साथ किसी से प्यार करने पर दिल में होने वाली रोमांचक अनुभूति, अपने वजूद की तलाश करने और अपनी राह ढूंढने जैसी बातों को भी बखूबी दिखाया गया है। टिया मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है और शकुन ने जिस तरह से हर किरदार के हाव-भाव को पर्दे पर प्रस्तुत किया है और अपने अनोखे अंदाज़ में हममें से हर एक कलाकार के सबसे बेहतर प्रदर्शन को सामने लाया है, वह बेमिसाल है। मुझे बहुत खुशी है कि देश और दुनिया भर के दर्शक अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं। अब मुझे ऑडियंस के रिऐक्शंस और इसकी कहानी के बारे में लोगों के बीच होने वाली चर्चा का बेसब्री से इंतज़ार है!'

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.