इमरजेंसी फिल्म विवाद: चंडीगढ़ कोर्ट में पेश हो कंगना रनौत, याचिका में सिखों की छवि को खराब करने का आरोप

मुंबई। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंगना रनौत को चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है।

यह आदेश कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के खिलाफ दायर की गई याचिका पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए जारी किया है। कंगना को 5 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।

यह याचिका जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रविंदर सिंह बस्सी ने दायर की है। याचिका में कंगना रनौत, स्क्रीनप्ले राइटर रितेश शाह, और जी स्टूडियो को डिफेंडर बनाया गया है। एडवोकेट बस्सी ने आरोप लगाया है कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिखों की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और एसएसपी चंडीगढ़ को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश देने की याचिका की है।

यही नहीं कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर मोहाली के गुरिंदर सिंह व गुरमोहन सिंह ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे सिखों की भावनाएं आहत होंगी। विवादित सीन को काट कर फिल्म रिलीज की जाए।

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी हालांकि, फिल्म की रिलीज पर फिलहाल रोक लग गई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *