प्रदेश में काेरोना जनवरी का आखिरी हफ्ते में होगा पीक-एक्सपर्ट

भोपाल

 कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की मिलने की संख्या हर रोज बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मप्र में जनवरी के आखिरी वीक में कोरोना का पीक आएगा। रोज 15-20 हजार केस सामने आएंगे। पाबंदियां नहीं बढ़ाई तो तीसरी लहर लंबे समय तक चलेगी। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 9385 नए केस मिले हैं। हर आठवें सैंपल में एक संक्रमित मिल रहा है। बावजूद पाबंदियां नहीं बढ़ाई गई हैं। सरकार ने सिर्फ नाइट कर्फ्यू लगाया है, लेकिन वह भी बेअसर है।
तब 4 हजार केस पर वीकेंड कर्फ्यू लगा था, अभी 10 हजार केस आने पर भी छूट
दूसरी लहर में 4 हजार केस आने पर ही वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन अब तीसरी लहर में 10 हजार केस आने पर छूट दे रखी है। एक्सपर्ट इससे हैरान हैं। वे कहते हैं कि संक्रमण की चेन को तोड़ना है तो पाबंदियां बढ़ाना पड़ेंगी। केस बढ़ना अपनी जगह है लेकिन संक्रमण दर बढ़ना चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में हालात लंबे समय तक बिगड़े रह सकते हैं।

पॉजिटिविटी रेट 15-20% तक पहुंच जाएगी
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन का दावा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का पीक 3 दिन का होगा। इस दाैरान 15 से 20 हजार तक नए केस आ सकते हैं। संक्रमण की मौजूदा रफ्तार से संकेत मिलते हैं कि यहां पॉजिटिविटी रेट अगले एक सप्ताह में 15 से 20% तक पहुंच जाएगी। मप्र में रोजाना करीब 80 हजार टेस्ट हो रहे हैं। इस हिसाब से भी अधिकतम 15 हजार केस आएंगे।

पाबंदियां नहीं बढ़ाईं, तो मार्च में नीचे आएंगे केस
प्रो. रंजन का मानना है कि सरकार ने यदि तीसरी लहर की रफ्तार को कमजोर करने के लिए पाबंदियां लगाईं और लोग गाइडलाइन का पालन करेंगे तो फरवरी के पहले सप्ताह में इसका ग्राफ नीचे आ जाएगा। अगर पाबंदियां नहीं बढ़ाई गईं, तो मार्च तक तीसरी लहर के पीक के नीचे आने की उम्मीद है।

दूसरी लहर में आए थे अधिकतम 13 हजार केस
कोरोना की दूसरी लहर में अधिकतम 13 हजार केस आए थे। इस दौरान सरकार ने पहले वीकेंड फिर पूरे सप्ताह का कर्फ्यू लगाना पड़ा था। इसके बाद ही संक्रमण की चेन टूटी थी और केस कम होना शुरू हुए थे। दूसरी लहर में एक्टिव केस अधिकतम 1 लाख 11 हजार तक पहुंच गए थे। 50 हजार केस आने के बाद पांबदियां बढ़ाई गई थीं। तीसरी लहर में 20 जनवरी को एक्टिव केस 49741 रिकॉर्ड में आए हैं।

पॉजिटिविटी रेट कंट्रोल करना जरूरी
प्रो. रंजन कहते हैं कि मप्र का डेटा देखें तो पॉजिटिविटी रेट अधिकतम 20% तक जाने की आशंका है। जो 10 हजार केस आने पर 12% पहुंच गई है। दूसरी तरह में 15 अप्रैल 10,166 को केस आने पर 21% हो गई थी। उन्होंने कहा कि पाबंदियां बढ़ाई जाएं। संक्रमण की चेन टूटती है, तो इसे 20% पर ही रोका जा सकता है। तीसरी लहर के दौरान केवल 3% मरीजों को ही अस्पताल की जरूरत पड़ेगी। ये वे मरीज होंगे, जिन्हें गंभीर बीमारी है। इस दौरान सीनियर सिटीजन को एहतियात बरतने की जरूरत है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.