3 या 4 किस दिन है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और सही डेट

Govardhan Puja 2024: दीपावली का पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और गिरिराज जी का पूजन किया जाता है. इस वर्ष दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को मनाया गया लेकिन गोवर्धन पूजा की तिथि को लेकर लोगों में संशय था.

दरअसल, दिवाली अमावस्या की रात को होती है और इसके अगले दिन प्रतिपदा तिथि पर गोवर्धन पूजा होती है. पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे से शुरू होकर 2 नवंबर की रात 8:21 बजे तक रहेगी.

उदया तिथि

उदया तिथि के आधार पर, गोवर्धन पूजा का पर्व 2 नवंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा. इस दिन लोग गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं और गिरिराज जी को भोग अर्पित करते हैं.

गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त  

इस साल गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त 2 नवंबर को शाम 6:30 बजे से रात 8:45 बजे तक रहेगा. पूजा के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय मिल रहा है, जो अत्यंत शुभ माना जा रहा है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में की गई पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.