मंत्री शिव कुमार डहरिया के कार्यक्रम में विवाद, हाथापाई – गाली-गलौज का वीडियो हुआ वायरल….

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है. कथित तौर पर मंत्री ग्रामीण को धमकाते और धक्का देते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम रीवा में भूमि पूजन में मंत्री शिवकुमार डहरिया गए हुए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या मंत्री जे के पास रखी थी. जिसके बाद वह बौखला गए

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरंग के पूर्व विधायक व भाजपा नेता नवीन मार्कंडेय ने बताया कि 10 जनवरी को मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रीवा में भूमि पूजन उद्घाटन में गए हुए थे. कार्यक्रम के पश्चात ग्राम वासियों ने गांव में हो रहे पेयजल की समस्या को लेकर अपनी बात मंत्री जी के पास रखे। ग्रामीणों की बात रखने पर मंत्री आक्रोशित होकर उनसे अश्लील गाली-गलौज किए और धक्का मार कर मारपीट करके उनको वहां से भगाया गया। इतने में ही उनका मन नहीं भरा कि उन तीन-चार लोगों को पुलिस थाने उठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट किया गया.

इसके साथ ही नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि उन्हें क्यों ले जाया गया. अगर उन्होंने कुछ गलत किया था तो उनके ऊपर एफआईआर (FIR) करना था। उनको केवल लेकर गए वहां उनसे मारपीट किया और उन्हें छोड़ दिए. ये एक तरह से सरकार और सरकार के मंत्री का तानाशाही रवैया ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा काला धब्बा और अध्याय है।

लोकतंत्र का यह सबसे काला अध्याय है- नवीन मार्कंडेय

नवीन मार्कंडेय ने कहा कि ग्राम रीवा में जो 10 तारीख को घटना हुआ है. उसे मैंने आज सोशल मीडिया के माध्यम से देखा और ग्राम वासियों से बातचीत किया। उसके अनुसार से जिस तरह से जो घटनाएं हुई हैं वह बहुत दुखद है. एक जनप्रतिनिधि से अपनी दुख-पीड़ा गांव की जनता रख रहे हैं और जनप्रतिनिधि होकर वह भी मंत्री होकर डॉ. शिव कुमार डहरिया के द्वारा ग्रामीणों को अपशब्द कह कर मारपीट करना और धक्का देना.और इस तरह से कोई अगर घटना करता है. जनता का अपनी बात को रखती है तो उनके साथ इस तरह से व्यवहार होता है तो मुझे लगता है लोकतंत्र का यह सबसे काला अध्याय है, कि कोई जनप्रतिनिधि अपनी जनता के ऊपर मारपीट और गाली गलौज करें। यह सही नहीं है, इसलिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए या उनके ऊपर कोई ना कोई कार्यवाही होनी चाहिए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.