December Festival List 2024: दिसंबर में आ रहे खास व्रत-त्योहार, पूजा करने से दूर होंगे क्लैश

December Vrat & Tyohar List 2024: सनातन धर्म में साल के 12 महीने विशेष और खास मंदिर आते हैं. प्रत्येक महीने, व्रत और त्योहार को मनाया जाता है. जो अपने आप में महत्वपूर्ण होते हैं. नवंबर का माह समाप्त होने वाला है और साल 2024 का लास्ट यानी कि दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. धर्म ग्रंथो के मुताबिक दिसंबर के महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें विवाह पंचमी से लेकर मंगल पूजा सफलता एकादशी के साथ विनायक चतुर्थी जैसे मौके शामिल हैं. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि दिसंबर के माह में कौन से व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे

दिसंबर में आएंगे कई त्यौहार
दिसंबर के महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें विवाह पंचमी बेहद महत्वपूर्ण होती है. विवाह पंचमी के दिन प्रभु राम माता सीता का विवाह हुआ था. इस महीने मोक्षदा एकादशी के साथ भानु सप्तमी सफलता एकादशी जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं .

दिसंबर व्रत त्यौहार लिस्ट 2024
1 दिसंबर – मार्गशीर्ष अमावस्या
5 दिसंबर – विनायक चतुर्थी
6 दिसंबर – विवाह पंचमी
8 दिसंबर – भानु सप्तमी ,मासिक दुर्गा अष्टमी
11 दिसंबर – मोक्षदा एकादशी
13 दिसंबर – मार्गशीर्ष माह का अंतिम प्रदोष व्रत
14 दिसंबर – दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर – अन्नपूर्णा जयंती
18 दिसंबर – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
22 दिसंबर पौष माह के कृष्ण पक्ष की भानु सप्तमी
26 दिसंबर – मंडल पूजा
28 दिसंबर – सफला एकादशी
29 दिसंबर – पौष महीने की मासिक शिवरात्रि
30 दिसंबर – पौष अमावस्या

इन खास दिनों पर जरूर करें पूजा-पाठ
दिसंबर में आ रहे खास दिनों में पूरे विधान से पूजा-पाठ करें. ऐसा करने से आपकी मांगी हर मनोकामना पूरी होगी. अगर आप व्रत रख सकते हैं, तो जरूर रखें. जीवन में आ रही परेशानियों ऐसा करने से कम हो जाती हैं.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.