Aaj Ka Panchang: आज 9 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें

Aaj Ka Panchang: आज 9 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि है, साथ ही सोमवार शिव जी की पूजा का खास वार भी है. अगर आपके घर में हर समय कलह का वातावरण बना रहता है तो आपको शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए.

कहते हैं ऐसा करने से घर, ऑफिस की कलह शांत होती है. यदि घर में कोई व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है तो आपको सोमवार के दिन भगवान महादेव के लिंग पर शुद्ध देसी घी का अभिषेक करना चाहिए. इससे रोगों से मुक्ति पाने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अगर आप अपने शादीशुदा जीवन में परेशान हैं तो भगवान शिव के लिंग पर इत्र से अभिषेक करें. मान्यता है ऐसा करने से आपके अपने पति के साथ संबंध मधुर बनेंगे.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 9 December 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 9 दिसंबर 2024 (Calendar 9 December 2024)

तिथि अष्टमी (8 दिसंबर 2024, सुबह 9.44 – 9 दिसंबर 2024, सुबह 08.02)
पक्ष शुक्ल
वार रविवार
नक्षत्र पूर्वभाद्रपद
योग सिद्धि, रवि
राहुकाल सुबह 8.20 – सुबह 9.38
सूर्योदय सुबह 7.00 – शाम 05.24
चंद्रोदय सुबह 12.59 – प्रात: 1.22, 10 दिसंबर
दिशा शूल पूर्व
चंद्र राशि कुंभ
सूर्य राशि वृश्चिक

शुभ मुहूर्त, 9 दिसंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.50 – दोपहर 12.31
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.21 – शाम 05.48
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त सुबह 7.18 – सुबह 9.50
निशिता काल मुहूर्त रात 11.46 – प्रात: 12.41, 10 दिसंबर

9 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.56 – दोपहर 12.14
  • आडल योग – सुबह 7.03 – दोपहर 2.56
  • विडाल योग – दोपहर 2.56 – सुबह 7.03, 10 दिसंबर
  • गुलिक काल – दोपहर 1.31 – दोपहर 2.49
  • पंचक – पूरे दिन

आज का उपाय

अगर कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है और जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, नौकरी की दिक्कतें आ रही हैं तो रविवार के दिन तांबे का सिक्का नदी में प्रवाहित कीजिए. मान्यता है इससे मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.