छत्तीसगढ़ में 19 मरीजों की मौत, 4509 नए कोरोना मरीज मिले

रायपुर। छग स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक आज 4509 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चाम्पा और दुर्ग से है. वहीं 5406 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। 19 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.

आज भी रायपुर में सबसे ज्यादा 957 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 168, रायगढ़ में 197, दुर्ग में 710, कोरबा में 165, जांजगीर चांपा में 321, महासमुंद में 78, गरियाबंद में 30, जशपुर में 48, बालोद में 125, बलौदाबाजार में 54, सरगुजा में 136, धमतरी में 129, बस्तर में 169, राजनांदगांव में 337 मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh Crimes

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *