ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिनेमाघर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने गए युवक की लड़ाई सिनेमाघर के ही कैंटीन मालिक से हो गई। कैंटीन मालिक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी। हाथापाई के दौरान उसने युवक का कान भी काट लिया।
दर्शक का नाम शब्बीर बताया जा रहा है। रविवार को शब्बीर इंदरगंज इलाके के कैलाश टॉकीज में फिल्म ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ देखने गया था। वह इंटरवल के दौरान नाश्ता लेने गया। इस दौरान कैंटीन मालिक राजू और शब्बीर के बीच झगड़ा बढ़ गया। राजू ने शब्बीर पर नाश्ते का बिल न देने का आरोप लगाया। इस दौरान राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई भी की। राजू ने इसके बाद शब्बीर का एक कान काट लिया।
कैंटीन मालिक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
ये बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कैंटीन मालिक और उसके तीन साथियों ने शब्बीर को पीटा और उसका एक कान भी काटा है। शब्बीर ने सोमवार को इस घटना की शिकायत पुलिस से की। शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इससे पहले भी हो चुके ये बवाल
पुष्पा 2 देखने गए युवक की झड़प का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दो मामले सामने आ चुके हैं। इसमें फिल्म देखने गई महिला की सिनेमाघर में मची भगदड़ में मौत गई थी। भगदड़ अल्लू अर्जुन के थिएटर में आने से मची थी, इसके बाद अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का एलान भी किया। वहीं, पुष्पा 2 देखने जा रहे एक लड़के की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पुष्पा 2 का चल रहा है बॉक्स ऑफिस पर जादू
बात करें ‘पुष्पा 2’ की तो अल्लू अर्जुन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। एक सप्ताह के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में ‘जवान’, ‘पठान’, ‘एनिमल’, ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ का भी नाम शुमार है।