छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 साल पूरे, CM साय ने गिनाई 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियाँ ….

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है। कल ही के दिन यानि 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल के साथ cm पद की शपथ ली थी, वही 1 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के 10 मंत्रियों के साथ रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। और एक साल के काम काज का लेखा जोखा पेश कर रहे। जहाँ प्रधानमंत्री आवास, योजना महतारी वंदन से जुड़ी किताबें और कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसी के साथ cm साय ने अपने 1 साल कार्यकाल में क्या क्या उपलब्धियां हासिल की और आगे क्या क्या करने वाले है उन कामों पर प्रकाश डाला, जहाँ उन्होंने महतारी वंदन योजना, pm आवास योजना और अन्य कामो के बारे में बताते हुए सीएम साय ने कहा कि, रायपुर में जिस तरह का नालंदा परिसर है। इस तरह छत्तीसगढ़ के 13 नगरी निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण भी कर रहे हैं। सीजीपीएससी का जो स्कैम था, आप सभी को पता है। उसके दोषियों को भी सजा दिलाने का वादा था। सीबीआई उसकी जांच कर रही है। उसमें भी जो दोषी लोग हैं, उन पर कार्रवाई शुरू हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि, 68 लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक मुफ्त राशन देने की योजना सरकार ने शुरू की है। प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए सुशासन और अभिसरण नाम से नया विभाग बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करेगा। साल 2028 तक सरकार ने यह संकल्प लिया है कि, हम प्रदेश की जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इसी के साथ उन्होंने कहा की 14 लाख किसानों का बकाया बोनस 37 सौ करोड़ से अधिक की राशि हमने दिया है ,महतारी वंदन योजना से हमारी सरकार ने अब तक 10 किस्त महिलाओं को देने का काम किया हैं, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम लोगों ने सरकार बनते ही 1 दिन के अंदर आवास देने का काम किया है और अब गृह प्रवेश भी करा रहे है…सीजीपीएससी में पारदर्शिता लाने का काम किया है और आज मजदूर और छोटे वर्ग के लोग अधिकारी बन रहे है , हम ने प्रदेश में सड़क, रेल, हवाई यात्रा पर भी बहुत काम किया है

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.