Aaj Ka Panchang: आज 13 दिसंबर 2024 का पंचांग, देखें शुभ मुहूर्त और चन्द्रोदय का समय

Aaj Ka Panchang :  हिन्दू पंचांग के अनुसार आज शनिवार 13 दिसंबर 2024 है. पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है. जिससे हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं. यहां जानें दैवज्ञ ज्‍योतिषी  डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज का पंचांग

13 दिसंबर शुक्रवार 2024

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शाम – 06:11 उपरांत चतुर्दशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-06:25
सूर्यास्त-05:00
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- कृतिका उपरांत रोहिणी ,
योग – शिव ,करण – कौ ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य- वृश्चिक , चंद्रमा- मेष , मंगल-कर्क , बुध- वृश्चिक , गुरु-वृष ,शुक्र-
मकर ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया

प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
शामः 04:30 से 06:00 बजे तक चर

उपायः भगवान गणपति की उपासना करें। साथ ही गोशाला में हरे चारे का दान करें।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
खरीदारी के लिए शुभ समयः
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक
राहु काल: प्रातः10:30 से दोपहर 12:00 तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम

।।अथ राशि फलम्।।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.