हिंदू-मुसलमान की बात करना बंद करें सीएम बघेल, प्रदेश के विकास पर दें ध्यान – रमन सिंह

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लगाए गए बड़े आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा, देश में भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी राजनीतिक दल है और नरेंद्र मोदी ऐसे नेता है जो ना हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई देखते हैं. वह सभी के लिए काम करने वाले नेता हैं इसलिए आज हिंदुस्तान की राजनीति में देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने जनता के लिए काम किया है.

 

यदि शौचालय का निर्माण हुआ तो हिंदू और मुसलमान के लिए नहीं हुआ. आवास बनने का काम हुआ तो हिंदू-मुसलमान के लिए नहीं हुआ. आज पूरे देश में हर घर तक नल में पानी पहुंचाने का काम हुआ तो यहां भूपेश जी नहीं पूछते कि हिंदू के घर लग रहा है या मुसलमान के घर लग रहा है. छत्तीसगढ़ में 7 अरब की योजना जल जीवन मिशन में यदि खर्चा हो रहा है तो हिंदू और मुसलमान बस्ती में नहीं लगता…….

इसके साथ ही रमन सिंह ने कहा, गरीबों के जीवन में परिवर्तन आने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनती है जो प्रधानमंत्री आवास ग्यारह लाख भूपेश बघेल ने नहीं बनाकर बहुत बड़ा अपराध किया है. केंद्र सरकार की योजनाओं में 11 लाख जो आवास बनाना था. वो आवास को सिर्फ इसलिए नहीं बनाया कि इनकी आर्थिक कुप्रबंधन की वजह से उनके पास 40% राशि नहीं है और आज 11 लाख यानी करीब 11 से 12000 करोड रुपए छत्तीसगढ़ में किसानों, गरीबों, मजदूरों, दलित वर्ग को मिलना था, वह नहीं मिला. सीएम भूपेश बघेल उनकी चिंता करें। हिंदू-मुसलमान की बात करना बंद करें। डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा, मोदी जी काम करते हैं तो सर्व समाज के लिए करते हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी की 300 से ऊपर सीट है.

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा था कि भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर बांटती है. धर्म का इस्तेमाल करके भाजपा को सत्ता मिली लेकिन वोट देकर लोगों को क्या मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की बात करती है. तो हिंदुओं को मिला क्या है, केवल भय के… ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *