नेकी की दीवार आगजनी कांड, पूर्व मंत्री बैठ गए धरने पर, कहा- नेकी नहीं, हर जगह परेशानियों की दीवार

रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुपम गार्डन के पास बनी नेकी की दीवार में 1 जनवरी की रात आग लगी थी। अब तक न तो इस हादसे की कोई वजह सामने आई, न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई हुई। इन्हीं बातों से नाराज होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा- नेकी नहीं यहां हर जगह परेशानियों की दीवार आम आदमी के लिए खड़ी कर दी गई है। कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर असफल है। इस आगजनी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से हम धरना दे रहे हैं।

मूणत ने बताया कि नगर निगम की बनाई नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त और जलाकर नष्ट करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें दंडित अब तक नहीं किया गया है। इसमें हमें साजिश का संदेह है, हो न हो इस कांड के पीछे शामिल लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ अब तक यहां नेकी की दीवार की मरम्मत का काम भी नहीं किया गया।

महापौर से कर चुके हैं शिकायत
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि नेकी की दीवार के पास लोग जरुरतमंदों के लिए कपड़े और दूसरी चीजें छोड़कर जाते थे। मगर यहां आगजनी की घटना के बाद अव्यवस्था है। मूणत ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी इस मामले में नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को पत्र लिखकर यथोचित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन महापौर और नगर निगम के अधिकारियों ने इस माामले में ऐसा कोई क़ारग़र क़दम नहीं उठाया, जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों का दुस्साहस टूटे।

एक जनवरी की रात करीब 12 बजे नेकी की दीवार पर बनाया गया फाइबर का पूरा आर्ट वर्क जलकर खाक हो गया था। यहां लोग अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते हैं। उन तमाम कपड़ों में भी आग लग गई और सब कुछ चंद मिनटों में स्वाहा हो गया था। राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी खबर दी। मगर 15 मिनट के बाद आई फायर ब्रिगेड के लिए यहां बचाने के लिए कुछ नहीं बचा।

यह आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि जलती हुई सिगरेट फेंके जाने या फिर ठंड की वजह से अलाव पास में ही जलाने की वजह से आग फैली होगी। हालांकि इस कांड के बाद एक चर्चा ये भी है कि नेकी की दीवार के पिछले हिस्से में कुछ नए शो रूम खुले हैं जो दीवार की वजह से दिखते नहीं थे, कारोबारियों और दुकानदारों पर इस आग के मामले में साजिश के आरोप लग रहे हैं।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *