CG : ट्रक में लगी आग, 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत, मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार

जशपुर  : फिल्मी स्टाइल में, जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे थे। पुलिस ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हुए ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर डालकर उसे रोक लिया। ट्रक का टायर फटने के बावजूद, मवेशी तस्कर गाड़ी को चलाते रहे। इस दौरान ट्रक में डिक्स से चलने की वजह से आग लग गई, और ट्रक धधकने लगा। आग में घिरने के बाद तस्कर जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद पड़े, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।

ट्रक में कुल 18 मवेशी थे, जिनमें से 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने के बाद पुलिस ने 14 मवेशियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। गिरफ्तार किए गए तस्कर सभी झारखंड के रहने वाले थे। यह पूरी कार्रवाई पुलिस लाइन में तैनात टीआई हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम द्वारा की गई।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.