राजधानी डबल मर्डर के कारणों का हुआ खुलासा: आपसी विवाद में बजरंग दल के नेता समेत दो की हत्या,6 पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगोराभांटा में हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही कर दिया। गौरतलब है कि चंगोराभाटा में दो युवकों की पत्थर से हमला कर हत्या का मामला सामने आया था। मृतकों में बजरंग दल के नेता और एक अन्य युवक शामिल हैं. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ ही घंटे में मामले का खुलासा कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 30-31 दिसंबर की दरमियानी रात की है. डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक स्थित मैदान में कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे थे. उसी दौरान पास में आग जलाकर बैठे मोहल्ले के 6 युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने पत्थरों से हमला कर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डीडी नगर में धारा 103(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया.

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की जांच के लिए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते और क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मित्तल के निर्देशन में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. लगातार छापेमारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने त्वरित विवाद के चलते पत्थरों से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्थरों को भी जब्त कर लिया है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.