राहत की खबर : ‘वो शेर की तरह चलकर आए’, सैफ अली की हिम्मत के डॉक्टर हुए मुरीद; अब ICU से बाहर

मुंबई। सैफ अली खान की हालत पर डॉक्टर का बयान सामने आया है। डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम शेर की तरह वहां पहुंचे थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि, वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।

सैफ की हालत पर डॉक्टर्स का बयान
डॉक्टर ने कहा कि सैफ अली खान की हालत पहले से अच्छी थी। डॉक्टर्स ने कहा कि उनकी हालत में अब सुधार है। सैफ अली खान को आज हमने चलाने की भी कोशिश की।

आईसीयू से बाहर आ गए अभिनेता
डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में सिफ्ट कर दिया गया है। वे पहले से अच्छे से चल पा रहे हैं। वे अच्छे से चल पा रहे हैं। उन्हें ज्यादा दर्द भी नहीं है। हालांकि, इंफेक्शन होने के डर से हमने उन्हें ज्यादा चलने से मना किया है।

क्या खा सकते हैं सैफ अली खान
डाइट की बात करें तो डॉक्टर्स ने सैफ अली खान को जूस और फल लेने की सलाह दी है। डॉक्टर्स ने कहा कि सैफ को आराम करना चाहिए। उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है, इसके कारण हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

रीढ़ हड्डी पर लगी चोट
डॉक्टर्स ने सैफ की हालत पर कहा कि उन्हें रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी है। वहीं, उनके स्पाइन से निकल रहे फ्लूएड को भी रोकने के लिए सर्जरी की गई है। सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट को अभी ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।

सैफ अली खान पर हुआ हमला
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके ही घर पर घुसे चोर ने हमला किया था। इस हमले में सैफ की गर्दन, बांह और रीढ़ की हड्डी पर चोट लग गई। हादसे के बाद सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.