Republic Day 2025: देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस, आसमान में ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश मिसाइल की दिखेगी गरज

Republic Day 2025: भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. यह दिन हमारे संविधान के अंगीकरण की 75वां वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर में कई महत्वपूर्ण और शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत अपनी सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर यह परेड आयोजित की जाएगी, जहां भारतीय सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी और युद्धक विमान आकाश में गरजेंगे.

नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और करीब 90 मिनट तक चलेगी. समारोह की शुरुआत रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने से होगी.

मुख्य अतिथि और भारतीय सेना का शक्ति प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस 2025 पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रभोवो सुबियान्तो मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस बार की परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग और एक बैंड कण्टिजेंट भी हिस्सा लेगा. भारत अपनी सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करते हुए अत्याधुनिक रक्षा प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्रह्मोस, पिनाका और आकाश मिसाइल प्रणालियों को पहली बार प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा, भारतीय सेना के ‘संजय’ बैटल सर्विलांस सिस्टम और डीआरडीओ की ‘प्रलय’ मिसाइल प्रणाली भी परेड में शामिल होंगी.

गणतंत्र दिवस 2025 में कुछ महत्वपूर्ण झलकियां

राज्य और मंत्रालयों के झाँकियाँ: इस बार की परेड में 16 झाँकियाँ राज्यों और संघीय क्षेत्रों से और 15 झाँकियाँ केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों से भाग लेंगी.

नई मिसाइल प्रणालियों का प्रदर्शन: भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली कई नई मिसाइल प्रणालियाँ जैसे ‘आकाश’, ‘पिनाका’, और ‘ब्रह्मोस’ का हिस्सा बनना, भारतीय रक्षा क्षेत्र की प्रगति को दर्शाता है.

नवीनतम रक्षा तकनीक: परेड में ‘टी-90 भीष्म’ टैंक, ‘अग्निबान’ मल्टी-बैरेल रॉकेट लांचर, और ‘नाग’ मिसाइल प्रणाली भी प्रदर्शित होंगी. ये सभी प्रणालियाँ भारतीय सेना की शक्ति और रक्षा क्षमता को बल देती हैं.

त्रि-सेवा का एकता प्रदर्शन: इस बार का एक महत्वपूर्ण आकर्षण ‘त्रि-सेवा’ झाँकी होगी, जिसमें भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की संयुक्त ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस फाइटर जेट और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर की संयुक्त कार्रवाई दिखाई जाएगी. इसका थीम होगा “शक्तिशाली और सुरक्षित भारत”.

प्रधानमंत्री का श्रद्धांजलि अर्पित करना: परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद परेड की शुरुआत राष्ट्रीय सलामी के साथ होगी.

वायुसेना का शानदार प्रदर्शन: इस वर्ष की परेड में भारतीय वायुसेना के कई विमान जैसे C-130J सुपर Hercules, MiG-29, और Su-30 शामिल होंगे. इसके अलावा, 40 वायुसेना के विमान और भारतीय कोस्ट गार्ड के 3 डोर्नियर विमान भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

सैन्य मार्च और मोटरसाइकिल प्रदर्शन: इस बार भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट्स और कॉलम परेड में शामिल होंगे, जिनमें ‘जाट रेजिमेंट’, ‘गरवाल राइफल्स रेजिमेंट’ और ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ के मार्चिंग कण्टिजेंट शामिल होंगे. इसके साथ ही, सिग्नल कोर के डैयरडेविल्स मोटरसाइकिल प्रदर्शन भी परेड का आकर्षण होंगे.

महिला अधिकारी की भागीदारी: इस बार परेड में महिला अधिकारियों की भी विशेष भूमिका होगी. कैप्टन रितिका खेरेता, जो सेना के सिग्नल कोर की महिला अधिकारी हैं, अपने कण्टिजेंट की कमान संभालेंगी.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.