महाकुंभ भगदड़ का असर: प्रयागराज आ रहीं कई ट्रेनें की गईं डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगली सूचना तक कैंसिल

दिल्ली । मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली सभी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस फैसले के कारण जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है। बाकी रूटों पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह रोक केवल स्पेशल ट्रेनों पर लगाई गई है रेगुलर ट्रेनें अपने तय समय पर चलती रहेंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

महाकुंभ में भीड़ बढ़ने और भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्नान के लिए संगम आने वाले लोगों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

: रेगुलर ट्रेनें – अपने तय शेड्यूल के अनुसार चलेंगी।
: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें – अस्थायी रूप से बंद।
: दूसरे रूट की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें – जारी रहेंगी।

रेलवे और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर करें।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.