Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Mitchell Starc Ruled Out from Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम के लिए स्टार्क का बाहर होना अच्छे संकेत नहीं हैं क्योंकि इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में स्टार्क का बाहर होना कंगारूओं के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.

इस कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं दिखेंगे मिचेल स्टार्क

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक स्टार्क ने भारत के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 2 यानी 7 टेस्ट मैच लगातार खेले हैं. ऐसे में उन्होंने निजी कारणो का हवाला देते हुए स्टार्क ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इन तीन बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण

इस टीम में फिलहाल कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है. कंगारू टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण फिलहाल कमजोर दिखाई दे रहा है और इसमें पेसर्स की लिस्ट में बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन का नाम शामिल है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में ऐरन हार्डी को टीम में शामिल किया है. इस नाम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती हुई नजर आ सकती है.

स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान

पैट कमिंस पहले ही चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कमिंस के स्थान पर अब ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा. ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *