नई दिल्ली। भारत में रविवार को कोरोना के 2,09,918 नए मामले दर्ज हुए और 959 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 2,62,628 लोग कोविड को मात देकर ठीक भी हो गए। देश में फिलहाल 18,31,268 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.43% है। अगर डेली पॉजिटिवी रेट की बात करें तो यह 15.77% पर है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.75% है।
कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 166.03 करोड़ ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, देश भर में रविवार को 13,31,198 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 72.89 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
राजस्थान में रविवार को 10,061 कोरोना केस मिले
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 10,061 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 21 मरीजों मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में 12,600 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए। इस समय राज्य में 72,289 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,245 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कल कोरोना के 9,305 मरीज मिले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,616 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 63,297 मरीजों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में 12,041 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अबतक 8,88,526 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।