अवैध खनिज परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई तेज, रेत,गिट्टी व मुरूम परिवहन करते 10 वाहन जब्त

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज उत्खनन तथा परिवहन पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व के टीम द्वारा 31 जनवरी 2022 को रेत, गिट्टी, मुरुम व ईंट के अवैध परिवहन करते हुए 10 वाहन को जब्त किया गया।

उप संचालक खनिज प्रशासन ने बताया कि अम्बिकापुर क्षेत्र में रेत वाहन अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर गांधीनगर की अभिरक्षा में सौंपा गया है। साथ ही बतौली रोड़ में अवैध परिवहन करते 1 हाइवा गिट्टी, 2 ट्रेक्टर मुरूम, व एक 407 वाहन में ईंट जब्त कर रघुनाथपुर चौकी की अभिरक्षा में सौंपा गया है। इसी प्रकार सीतापुर, राधापुर तथा प्रतापगढ़ क्षेत्र में खनिज एवं राजस्व अमलों के द्वारा 2 हाइवा रेत, 1 हाइवा गिट्टी, एक 912 वाहन में रेत तथा ट्रेक्टर में अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर सीतापुर थाना की अभिरक्षा में सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिले में अवैध खनिजों के परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.