राजधानी में मंत्री बंगले के सामने से दिनदहाड़े अपहरण और लूट
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि, सबसे संवेदनशील क्षेत्रो मे से एक सिविल लाइन क्षेत्र जहां मंत्री बंगले के सामने से आरोपियों ने अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर स्थित मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले के सामने वारदात को अंजाम दिया गया है। 30 जनवरी सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच फल बेचने वाले को कार सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण कर उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाया और नवा रायपुर जंगल सफारी के पास ले जाकर छोड़ दिए। प्रार्थी युवक के पास 30 हजार रुपये था, जिसे अपहरणकर्ताओं ने लूट लिया। जैसे ही प्रार्थी ने थाने आकर इसकी सूचना दी…
सूचना के आधार पर तत्काल आरोपियो की खोज में टीम जुट गई। इसके बाद देर रात आरोपियों को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। सभी आरोपी दुर्गा निवासी बताए जा रहे हैं वहीं दो आरोपी फरार चल रहे हैं।











