नक्सलियों ने सुकमा में लूटा LPG सिलेंडर से भरा पिकअप

​​​​​​​कोंटा। छत्तीसगढ़ में नक्सली अब लूटपाट पर उतर आए हैं। सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने LPG (घरेलू गैस) से भरे सिलेंडर लूट लिए। नक्सलियों ने ड्राइवर और हेल्पर को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद सिलेंडर से भरा पिकअप लेकर भाग निकले। सूचना मिलने पर ड्राइवर और हेल्पर को कैंप लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं सर्चिंग के लिए जवानों को रवाना किया गया है। मामा कोंटा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, भेज्जी कैंप में वितरण के लिए घरेलू गैस सिलेंडर एक पिकअप में लेकर ड्राइवर रवि और हेल्पर अजय कोंटा से निकले थे। अभी वे गोरखा और कोताचेरु के पास पहुंचे थे कि नक्सलियों ने घेरकर पिकअप रुकवा ली। इसके बाद दोनों को नीचे उतारा और मारपीट शुरू कर दी। नक्सलियों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। साथ ही धमकी दी कि दोबारा जवानों को सिलेंडर सप्लाई नहीं करोगे। इसके बाद दोनों को भगाकर पिकअप लेकर भाग निकले।

पिकअप में 48 भरे और 12 खाली सिलेंडर थे
घटना के समय पिकअप में 48 भरे हुए और 12 खाली सिलेंडर थे। गोरखा पार करते ही 5 नक्सलियों ने पिकअप रुकवाई। इसके बाद पिकअप सहित चिंतागुफा नाला पार कर ले गए। वहां पहले से 12 से 15 नक्सली मौजूद थे। उन्होंने रवि और अजय की पिटाई की। दोनों किसी तरह वहां से पैदल बाहर निकले। जानकारी मिलने पर दोनों को CRPF ने इंजरम कैम्प मुख्यालय लाया। वहां पर उपचार के साथ उनसे पूछताछ की जा रही है।

सुकमा SP सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फोर्स को रवाना किया गया। नक्सली अभी तक गरीबों का राशन लूट रहे थे और अब गैस सिलेंडर लूट कर ले गए। नक्सलवाद अब लूटवाद बन गया है। उन्होंने कहा कि टीम को भेजा गया है। जल्द ही वाहन को ढूंढ निकालेंगे। फिलहाल ड्राइवर और हेल्पर की हालत ठीक है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *