दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां साड़ी का झूला बनाकर खेल रहे बच्चे की साड़ी से गला फंसने से मौत हो गई। यह घटना दुर्ग के नयापारा पंचशील नगर का है।
रविवार की शाम को दुर्ग के नयापारा पंचशील नगर में एक 12 साल का बच्चा अपनी मां की साड़ी का झूला बनाकर खेल रहा था। खेल-खेल में ही झूले में उसका गला फंस गया और कुछ देर बाद वो बेसुध होकर नीचे गिर गया। परिवार वाले उसे नीचे गिरा देखकर फौरन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।