साधु के वेश में गांजा तस्करी करते एक गिरफ्तार

​​​​​​​रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने बस स्टैंड पर एक साधु को बैठे देख पूछा कि क्या बाबा जी, आप जोगी होकर‎ इनवर्टर लेकर घूम रहे हैं, दिखाइये क्या है? फिर पता चला कि उसमें 14 किलो गांजा भरा हुआ था और ले जाने वाला UP का गांजा तस्कर निकला।

रायगढ़ के बरमकेला, डोंगरीपाली, सरिया के‎ इलाके ओडिशा से लगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने इन जगहों पर खास तौर पर नजर रखना शुरू किया है। इस बीच सोमवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरमकेला बस स्टैंड पर गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति साधु वेश में दिखाई दिया। वह इनवर्टर लेकर खड़ा हुआ था। इस पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंच गई।

जांच करते देख गेरुवा वस्त्र धारी अधेड़ घबराने लगा तो पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने कहा कि बाबा जरा इनवर्टर खोलकर दिखाइये। पहले तो वह टाल-मटोल करता रहा, लेकिन पुलिस ने थोड़ा सख्ती की तो इनवर्टर में गांजा भरा हुआ थ। इस पर पुलिस ने उसे साथ में ली बोरी खोलने को कहा तो उसमें से गांजा के पैकेट मिले। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण पांचाल (52) बताया। वह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के‎ चिरगांव का रहने वाला है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *